उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को राज्य की महिलाओं के बैंक खातों में 2500-2500 रुपये ट्रांसफर किए. यह राशि मंईयां सम्मान योजना के तहत दी गई. नामकुम के खोजाटोली स्थित ट्रेनिंग ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय मंईयां सम्मान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर लाभार्थियों के खातों में यह राशि ट्रांसफर की. जैसे ही यह ट्रांजैक्शन हुआ, वहां मौजूद महिलाएं खुशी से झूम उठीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना झारखंड की आधी आबादी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है.
महिलाओं की शक्ति और योगदान की अहमियत
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “महिला और पुरुष एक हल के दो बैल होते हैं. जब तक दोनों साथ नहीं चलेंगे, तब तक खेती नहीं होगी. इसलिए राज्य और देश का विकास महिलाओं को नजरअंदाज करके संभव नहीं है.” उन्होंने महिलाओं को उनके हक का अधिकार देने का वादा किया और कहा कि आने वाले समय में राज्य के अन्य राज्य भी इस अभियान को अपनाएंगे.
महिलाओं के योगदान के लिए धन्यवाद
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की महिलाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि “आप सभी ने चुनाव में शानदार कार्य किया. हमें जो आशीर्वाद और सम्मान दिया, उससे हम अभिभूत हैं. हम वादा करते हैं कि हम आपकी सभी जरूरतों को पूरा करेंगे और आपको स्वावलंबी बनाएंगे.”
राज्य की महिलाओं की भूमिका में परिवर्तन
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब महिलाओं के लिए अपनी सोच और सपनों को साकार करने का समय आ गया है. राज्य सरकार गरीबों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिससे महिलाएं अपने परिवार के साथ-साथ राज्य के विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगी.
विपक्षी दलों की आलोचना का जवाब
मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब हमने महिलाओं के खातों में 1000 रुपये ट्रांसफर करने की घोषणा की थी, तो विपक्ष ने हमारी आलोचना की थी. बाद में 2500 रुपये देने का वादा किया तो भी विपक्ष ने इसे मजाक बनाया. उन्होंने कहा, “हमने जो वादा किया, उसे निभाया. चुनाव में कई राजनीतिक दल झूठे वादे करते हैं और जनता को गुमराह करते हैं, लेकिन हम हमेशा अपने वादे पर कायम रहे.”
समानता की दिशा में उठाए गए कदम
हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार ने यह राशि महिलाओं के विकास के लिए दी है, जिससे वे अपने बच्चों को ट्यूशन दिला सकती हैं, अपने लिए कपड़े खरीद सकती हैं और पोषक आहार प्राप्त कर सकती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अब महिलाएं मुर्गीपालन जैसे छोटे व्यवसायों में भी निवेश कर सकती हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकती हैं.
भविष्य में झारखंड के लिए उम्मीदें
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के माध्यम से हम झारखंड के आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगे और राज्य के गरीब और पिछड़ेपन को समाप्त करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के बैंक अब झारखंड के लोगों के प्रति अपनी सोच बदलें और उन्हें बेहतर लोन सुविधाएं प्रदान करें.
महिलाओं को सावधान रहने की सलाह
मुख्यमंत्री ने महिलाओं से अपील की कि वे इस पैसे का सही उपयोग करें. उन्होंने कहा कि कुछ लोग लालच देकर उन्हें गलत कामों में फंसा सकते हैं, जैसे जुआ आदि में पैसे लगवाना. मुख्यमंत्री ने महिलाओं को अपनी समझदारी से काम करने की सलाह दी और कहा कि सरकार ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है, अब महिलाओं को भी अपना योगदान देना होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।