रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यूरोप दौरे के लिए रवाना हो गए. इस दौरे का उद्देश्य झारखंड में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना है. प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री की पत्नी एवं गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन भी शामिल हैं.
स्पेन और स्वीडन के निवेशकों से होगी मुलाकात
यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल 19 अप्रैल को स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुंचेगा, जहां प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ औद्योगिक निवेश पर चर्चा होगी. इसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल बर्सिलोना भी जाएगा.
क्लीन एनर्जी कंपनियों से भी होगी बातचीत
इस दौरे का अंतिम चरण स्वीडन के गोथेनबर्ग में होगा. 25 अप्रैल को वहां क्लीन एनर्जी पर कार्य कर रही कंपनियों के साथ बैठक प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री इन बैठकों के माध्यम से विदेशी निवेशकों को झारखंड की संभावनाओं और नीतिगत माहौल से अवगत कराएंगे.
झारखंड की वैश्विक पहचान बढ़ाने की कवायद
राज्य सरकार का मानना है कि यह दौरा झारखंड की वैश्विक निवेश मानचित्र पर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगा. यह यात्रा खासकर हरित ऊर्जा, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में संभावनाओं को खोलने का प्रयास है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।