उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेएसएससी द्वारा नगर सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत चयनित 289 अभ्यर्थियों को मंगलवार को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. झारखंड मंत्रालय प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में पूर्वाहन 11 बजे आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री सोरेन जेएसएससी द्वारा अनुशंसित विभिन्न विभागों के गार्डेन अधीक्षक के नौ पदों, पशु चिकित्सा पदाधिकारी के आठ पदों, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के 12 पदों, राजस्व निरीक्षक के 174 पदों और विधि सहायक के 44 पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.
नगरीय प्रशासन निदेशालय की सहायक निदेशक अंशु कुमारी ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में समय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है. यह परीक्षा बर्ष 2023 में 29 और 30 अक्टूबर को आयोजित की गई थी और विवादों की वजह से लगभग एक साल बाद अक्टूबर 2024 में प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद आयोग द्वारा परिणाम जारी किया गया था. परिणाम को लेकर असफल अभ्यर्थियों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया गया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।