उदित वाणी, रांची: धनबाद के गोल्फ ग्राउंड [रणधीर वर्मा स्टेडियम] में झामुमो के 53वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जोरदार ढंग से गरजे. उन्होंने केन्द्र के समक्ष बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ की राशि की भुगतान नहीं होने के मामले में केन्द्र को कोयला खदान बंद करने और कोयले की आपूर्ति रोकने तक की अल्टीमेटम दिया. बाद में उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर भी ट्वीट किया और कहा कि हम सभी वर्गों को हक अधिकार देने का काम करे रहे हैं. राज्य की 50 लाख से अधिक मंईयां को सशक्त करने के लिए सम्मान राशि दी जा रही है. हमें अधिकार मांगने से नहीं मिलता है. उसे छीनना पड़ता है.
केंद्र सरकार को झारखंड का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये देना होगा, नहीं तो कानूनी लड़ाई लड़ी जायेगी और अगर जरूरत पड़ी तो खदान भी बंद कर दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने लिखा कि झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. वहीं मुख्यमंत्री सोरेन झारखंड में बीडीओ-सीओ कार्यालयों में दलालों का जमावड़ा होने के मामले में भी सख्ती दिखाई उन्होंने कहा कि बीडीओ कार्यालयों में दलालों का जमावड़ा हो गया है. बिशेषकर जमीन दलालों का. इन सब में लिप्त बीडीओ-सीओ कार्यालय से जुड़े लोगों के खिलाफ मुहिम चलायी जायेगी और उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।