उदित वाणी, रांची: बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2025 के तहत आयोजित एडवांटेज झारखंड कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 11 कंपनियों ने झारखंड में 26 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव दिया. इस निवेश से राज्य में 15 हज़ार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. समिट में मुख्यमंत्री ने निवेशकों को संबोधित किया और निवेशकों-उद्यमियों को भरोसा देते हुए कहा कि सरकार झारखंड में उद्यम लगाने वालों को हरसंभव मदद करेगी. मुख्यमंत्री ने निवेशकों से कहा कि झारखंड अपार संभावनाओं वाला राज्य है. खनिज संसाधनों की प्रचुरता के साथ कई ऐसे क्षेत्र हैं. जहां निवेश किया जा सकता है.
मुख्यमंत्री सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन व मुख्यसचिव अलका तिवारी के साथ समिट में भाग लेने कोलकाता दौरे पर हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री ने बिस्वा बांग्ला मेला प्रांगण कोलकाता में आयोजित दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2025 के तहत लगे झारखंड पवेलियन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि कई खनिज एवं उद्योगों के लिए जरूरी रॉ मैटेरियल्स का झारखंड सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है. वर्तमान परिवेश में इस राज्य को और आगे ले जाने की जरूरत है. इसके लिए यहां नए-नए उद्योग लगाने को लेकर नए सिरे से पहल किया जा रहा है. इसके अलावा टेक्सटाइल एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड तथा बंगाल में टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े उद्यमियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर झारखंड में निवेश की इच्छा जताई.
झारखंड में खनिज आधारित उद्योगों के साथ-साथ कला-संस्कृति एवं पर्यटन जैसे अनेकों क्षेत्र में विकास और निवेश की अपार संभावनाएं है. झारखंड देश का सबसे ज्यादा तसर उत्पादक राज्य है. ऐसे में टेक्सटाइल क्षेत्र में भी यह राज्य आगे बढ़ सकता है. यहां के नेचुरल ब्यूटी को देखते हुए पर्यटन के क्षेत्र में भी झारखंड निवेशकों की पहली पसंद बन सकता है. उन्होंने उद्यमियों से कहा कि आप झारखंड आएं, सरकार आपको पूरा सहयोग करेगी. वहीं निवेशकों ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के तहत आयोजित एडवांटेज झारखंड में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर निवेशकों ने उद्यम स्थापित करने की योजना की विस्तार से जानकारी दी.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री के समक्ष निवेशकों ने निवेश को लेकर जमीन अधिग्रहण व अन्य परेशानियों तथा समस्याओं को रखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस राज्य में उद्यम स्थापित करने की दिशा में आपने जो इश्यूज रखे हैं. उसे सरकार संज्ञान में लेकर उसका निराकरण करेगी. हमारी सरकार राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक ऐसी नीति और योजना के साथ आगे बढ़ रही हैं. जिसमें निवेशकों के साथ आम लोगों को भी फायदा होगा. हमारा प्रयास वैसे उद्योगों को बढ़ावा देना है. जिससे ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन हो.
इन उद्यमियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष निवेश का दिया प्रस्ताव
एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड ने आयरन एंड स्टील उद्योग के लिए 8485 करोड़ रुपए के निवेश का दिया प्रस्ताव. इससे 1400 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और 3000 से ज्यादा लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.
द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट लिमिटेड ने स्टील और वायर उद्योग लगाने के लिए 1270 करोड़ रुपए के निवेश का दिया प्रस्ताव. इससे 600 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार.
गजानन फेरो प्राइवेट लिमिटेड ने 1050 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव रखा. इससे 900 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा
एस एम स्टील एंड पावर लिमिटेड ने पावर जेनरेशन के क्षेत्र में 2800 करोड़ रुपए का निवेश करने का प्रस्ताव दिया. इससे 1600 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
वॉल्टेक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड ने विशेष स्टील प्लांट लगाने के लिए लगभग 4000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव. इस प्लांट में 2000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
रामकृष्णा फोरगिन्स लिमिटेड ने फेब्रिकेशन, ग्रे, एसजी और एडीआई कास्टिंग प्लांट के लिए लगभग 313 करोड़ रुपए से अधिक निवेश का दिया प्रस्ताव. इससे 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
बीएमडब्ल्यू इंडस्टरीज लिमिटेड ने कोल्ड रोलिंग मिल प्लांट के लिए लगभग 1100 करोड़ रुपए के निवेश का दिया प्रस्ताव. इस निवेश से 1500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
रश्मि मेटलिक्स लिमिटेड ने इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के लिए 3800 करोड़ रुपए के निवेश का दिया प्रस्ताव दिया. इससे 3000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
सुप्रीम मेटल एक्सपोर्ट लिमिटेड ने रोल्ड स्टील प्लांट लगाने के लिए 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा का दिया प्रस्ताव. इससे 1500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
एसकेवाई कॉर्प ने लेदर से जुड़े उत्पादों के निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश का दिया प्रस्ताव. इस निवेश से 1000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा और इससे झारखंड के लेदर उद्योग में एक नई क्रांति आएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।