उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कड़ा प्रहार करते हुए विपक्ष पर भेड़िये के खाल में छुपे होने का बड़ा आरोप लगाया. विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में दो दिनों की चर्चा के बाद सरकार की ओर से उत्तर देते हुए विपक्ष पर हमलावर मुख्यमंत्री ने विपक्ष को सिर्फ आरोप लगाने और हर काम में विरोध करने वाला बताया. उन्होंने फ्री बालू नहीं मिलने के मुद्दे पर विपक्ष को खरी-खरी सुनायी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के अधिकतर सदस्यों का ईंट-बालू से सरोकार है. इन्हें फ्री में बालू नहीं मिल रहा तो ये आपत्ति जता रहे हैं.
उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कान खोलकर सुन लें कि यह सरकार उन्हें फ्री में कुछ नहीं देने वाली है. आने वाले समय में विपक्ष की मुश्किलें और बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि अभी तो उनकी सरकार का पहला ओवर है. विपक्ष को तो अगले पांच साल तक बॉलिंग करनी है और उनके प्रत्येक बॉल पर सरकार छक्का लगाएगी. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसे के अभाव में सीमित संसाधन में उनकी सरकार काम कर रही है. लेकिन इसका कोई मलाल नहीं है. यह सरकार सीमित संसाधन में भी बेहतर करके दिखायेगी, यह उनका वादा है.
विपक्ष अफवाह फैलाने से बाज नहीं आते, उन्होंने मास्क लगाया तो कहा कि सीएम को कैंसर हो गया
विपक्ष को सरकार का कोई भी काम अच्छा नहीं लगता है. ये लोग अफवाह फैलाने से बाज नहीं आते हैं. हेमंत ने कहा कि उन्होंने मुंह पर मास्क लगाया तो विपक्ष ने अफवाह फैला दी कि मुख्यमंत्री को गंभीर बीमारी हो गई है. उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया है. उन्हें कैंसर हो गया. ये सिर्फ बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. उनकी सरकार बोलने पर नहीं, काम करने पर विश्वास करती है. उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि पांच साल में रिम्स का नया स्वरूप दिखेगा.
रिम्स पर बोझ न बढ़े. इसके लिए एक और रिम्स स्थापित की जायेगी. हेमंत ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद विपक्ष ने राज्य को कीचड़ में धकेल दिया. उनकी सरकार विगत पांच बर्षों से राज्य को कीचड़ से बाहर निकाल रही है. जिसमें सरकार के पसीने छूट रहे हैं. उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि राज्य की जनता को सरकार पर पूरा भरोसा है. यह सरकार जाति-धर्म से ऊपर उठकर राज्य के हर वर्ग को एक नजर से देखती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की काम की ऊंचाई इतनी होगी कि विपक्ष उसे छू भी नहीं पाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।