रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को रांची में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से एक होटल में मुलाकात की. यह बैठक कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली’ के सिलसिले में खड़गे के झारखंड आगमन के दौरान हुई. इस मौके पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और विधायक कल्पना सोरेन भी उपस्थित रहीं. मुख्यमंत्री सोरेन ने बताया कि यह एक औपचारिक राजनीतिक भेंट थी, जिसमें देश और राज्य की वर्तमान स्थिति, साझा मुद्दों और गठबंधन की रणनीति पर चर्चा हुई.
सरना संस्कृति से हुआ सम्मान, भेंट में मिली आदिवासी कला
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और सांसद वेणुगोपाल को झारखंड की पारंपरिक सरना आदिवासी संस्कृति का प्रतीक अंगवस्त्र भेंट किया. साथ ही सोहराई कला की एक सुंदर कलाकृति भी उन्हें स्मृति स्वरूप दी.
खड़गे ने सोरेन सरकार की योजनाओं की की प्रशंसा
पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित रैली में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने हेमंत सरकार की मंईयां सम्मान योजना की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य की गरीब, दलित और आदिवासी महिलाओं को सशक्त बना रही है.
“आदिवासी जेल से नहीं डरते”: खड़गे का भाजपा पर प्रहार
रैली के दौरान खड़गे ने ईडी की कार्रवाई और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने आदिवासी होने के कारण उन्हें डराने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं जानती कि खेत-मिट्टी से जुड़ा आदिवासी कभी जेल से भयभीत नहीं होता.
कांग्रेस जिलाध्यक्षों के साथ बैठक, संगठन को दिए निर्देश
रैली के बाद खड़गे ने झारखंड के सभी जिलों के कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बैठक की. उन्होंने ‘संविधान बचाओ अभियान’ को जिला, प्रखंड और बूथ स्तर पर प्रभावी रूप से संचालित करने का आह्वान किया.
कार्यकारिणी की बैठक में दिए संगठनात्मक संदेश
खड़गे ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक में भी भाग लिया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश नेतृत्व को संगठनात्मक रणनीतियों से अवगत कराया और जनता से सीधे जुड़ने की आवश्यकता पर बल दिया.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।