उदित वाणी, कोलकाता: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अपनी धर्मपत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन के साथ कोलकाता स्थित प्रसिद्ध कालीघाट काली मंदिर पहुँचे. उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मां काली का आशीर्वाद लिया और झारखंड की उन्नति, शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की.
राज्य के विकास के लिए की प्रार्थना
पूजा के उपरांत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वे झारखंड के विकास, राज्यवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए मां काली के चरणों में प्रार्थना करने आए हैं. उन्होंने आशा जताई कि माँ काली के आशीर्वाद से राज्य आगे बढ़ेगा और सभी को सुखद भविष्य प्राप्त होगा.
मंदिर पुजारियों ने दिया आशीर्वाद
मंदिर के पुजारियों ने मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी को शुभकामनाएँ दीं और प्रसाद एवं आशीर्वाद प्रदान किया. इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ भी देखी गई, जिन्होंने मुख्यमंत्री को देखकर उनका अभिवादन किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।