उदित वाणी, रांची: झारखंड में अब हार्ट, कैंसर, बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसे महंगे इलाज भी मुफ्त में उपलब्ध होंगे. आयुष्मान भारत और अबुआ स्वास्थ्य योजना के तहत इन लाभकारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा. इन योजनाओं के अंतर्गत सूचीबद्ध सभी अस्पताल इन गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज करने से इनकार नहीं कर सकेंगे. दरअसल, 10 फरवरी से इन योजनाओं से संबंधित पुराने बीमा की अवधि समाप्त हो गई थी और इसके साथ ही हेल्थ बेनिफिट पैकेज-2022 लागू कर दिया गया है. इस नई व्यवस्था के तहत राज्य के 66 लाख से अधिक राशन कार्डधारी परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.
नये पैकेज और उपचार की व्यवस्था
हेल्थ बेनिफिट पैकेज-2022 के तहत 534 नए पैकेजों को शामिल किया गया है, जिनमें पुराने पैकेज की कीमत में भी संशोधन किया गया है. इस पैकेज के माध्यम से पॅलियेटिव केयर, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, कोक्लियर इंप्लांट सर्जरी, कार्डियक संबंधित बीमारियों के इलाज और हाई एंड डायग्नोस्टिक्स की प्रक्रियाओं को कवर किया गया है. इसके अलावा महंगी से महंगी जांचें जैसे कि रेडियोलॉजिक टेस्ट, सिटी स्कैन, एमआरआई, बोन मेरो टेस्ट और बायोप्सी टेस्ट भी मुफ्त में कराए जा सकेंगे.
टीएमएस 2.0 का लागू होना
झारखंड में आयुष्मान भारत और अबुआ स्वास्थ्य योजना के तहत क्लेम और सेटलमेंट के काम को टीएमएस (ऑनलाइन ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से किया जाता है. अब इस सिस्टम का नया वर्जन टीएमएस 2.0 झारखंड में लागू किया गया है. झारखंड ऐसा पहला राज्य है जहां टीएमएस 2.0 का प्रयोग शुरू हुआ है. इस नए वर्जन में डॉक्यूमेंट्स के साइज को 500 केबी से बढ़ाकर 1 एमबी कर दिया गया है, जिससे अस्पताल अब ज्यादा डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकेंगे. इसके अलावा, राज्य के सभी सूचीबद्ध 566 अस्पतालों को इस नए सॉफ़्टवेयर और पैकेज के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है.
किसे मिलेगा लाभ?
झारखंड के राशन कार्डधारी परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा. राज्य सरकार के अनुसार, इस सुविधा से लाखों लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जो पहले के मुकाबले कहीं अधिक प्रभावी और सुविधा जनक होंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।