उदित वाणी, झारखंड: हजारीबाग जिले में रामनवमी को लेकर उत्साह चरम पर है. एक ओर जहां विभिन्न अखाड़े तैयारियों में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है. इस बार रामनवमी पर्व पर पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. स्पेशल ब्रांच समेत कई सुरक्षा एजेंसियां भी जिले में सक्रिय हो गई हैं.
हजारीबाग में रामनवमी का आयोजन देश के अन्य हिस्सों की तुलना में अलग होता है. जब पूरे देश में रामनवमी समाप्त हो जाती है, तब यहां इसका आयोजन शुरू होता है. इसी कारण यहां पर प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी की जाती है.
नवमी के दिन जिले भर के अखाड़े अपने-अपने मोहल्लों में पारंपरिक जुलूस निकालेंगे. इसके साथ ही एक भव्य जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जामा मस्जिद रोड को पार करेगा. इस रूट पर विशेष निगरानी और नियंत्रण की व्यवस्था की गई है.
रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन ने 5,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है, जिसमें सैप, जैप, रैफ, जिला बल, जमादार, डीएसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. साथ ही दो अतिरिक्त आईपीएस और एक आईजी स्तर के अधिकारी को विशेष रूप से नियुक्त किया गया है, जो पूरे कार्यक्रम पर नजर रखेंगे.
रामनवमी के जुलूस का आयोजन जिले के बरही, चौपारण, बड़कागांव, केरेडारी और विष्णुगढ़ प्रखंडों में किया जाएगा. वहीं, दशमी के दिन मुख्य जुलूस शहर में निकाला जाएगा.
उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने रामनवमी की तैयारियों का स्वयं जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया और जुलूस मार्गों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया.
प्रशासन ने शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे शहर में विभिन्न स्थलों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवानों की तैनाती सुनिश्चित की है. प्रशासन का उद्देश्य है कि रामनवमी पर्व सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।