उदित वाणी, रांची: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान राज्य के विकास और विधि-व्यवस्था से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई.
आज नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात कर झारखंड के विकास व विधि-व्यवस्था से जुड़े विषयों पर चर्चा की।
साथ ही, ‘राज भवन पत्रिका’ की प्रति भेंट की, जिसमें 31 जुलाई 2024 से 31 जनवरी 2025 तक की गतिविधियाँ संकलित हैं।@narendramodi pic.twitter.com/nRSx5lsodG
— Santosh Gangwar (@santoshgangwar) March 18, 2025
राज भवन पत्रिका की भेंट
राज्यपाल महोदय ने इस अवसर पर राज भवन, राँची द्वारा प्रकाशित ‘राज भवन पत्रिका’ की प्रति प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भेंट की. यह पत्रिका राज भवन, झारखंड की विभिन्न गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत करती है, जो 31 जुलाई 2024 से लेकर 31 जनवरी 2025 तक की अवधि पर आधारित है.
सांस्कृतिक और प्रशासनिक गतिविधियाँ
राज भवन पत्रिका राज्य के प्रशासनिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की एक झलक पेश करती है, जिसमें झारखंड राज्य के प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ राज्य के विकास की दिशा में किए गए प्रयासों का उल्लेख है.
संभावनाएँ और भविष्य के प्रयास
राज्यपाल महोदय और प्रधानमंत्री के बीच यह मुलाकात राज्य के भविष्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है, जहां सरकार की योजनाओं और झारखंड के प्रशासनिक सुधारों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।