रांची: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने इसे “निर्णायक कार्रवाई” करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने आतंकवाद के खिलाफ सशक्त और साहसिक कदम उठाया है, जिस पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए।
राज्यपाल गंगवार ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की हत्या की गई थी। इस नृशंस घटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा हुई। बीती रात हमारी सेना ने सटीक कार्रवाई करते हुए आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया है। यह हमारे सैनिकों की वीरता का परिचायक है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व वक्तव्य का हवाला देते हुए कहा कि देश ने स्पष्ट कर दिया था कि हमले के दोषियों को कठोर सजा मिलेगी। “हम किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई हमें छेड़े तो उसे छोड़ते भी नहीं हैं,” राज्यपाल ने कहा।
राज्यपाल ने नागरिकों से अपील की कि वे आतंकवाद के खिलाफ इस अभियान में सेना और सरकार का पूर्ण समर्थन करें। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीति को विश्व समुदाय भी सराह रहा है।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए इसे मोदी सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति का प्रत्यक्ष उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में मारे गए लोग निर्दोष पर्यटक थे और यह हमला पूरे देश को झकझोर गया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आतंकियों का कोई धर्म या जाति नहीं होती, वे सिर्फ हिंसा और विनाश फैलाते हैं।
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।