उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा वर्ष 2023 में प्रारंभ किए गए अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालयों की पहल अब रंग ला रही है. राज्य भर में खोले गए 80 उत्कृष्ट विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने पहली बार सीबीएसई के तर्ज पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया और बेहतरीन प्रदर्शन कर शिक्षा की गुणवत्ता में विश्वास पैदा किया.
विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम, 96 प्रतिशत तक प्राप्त किए अंक
दसवीं कक्षा में जिला स्कूल मेदिनीनगर के छात्र शिवलाल मेहता ने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया. बारहवीं कक्षा में दुमका की छात्रा सुभाश्री वर्मा ने आर्ट्स संकाय में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.
दसवीं में विविध जिलों के छात्रों का दमदार प्रदर्शन
अभय कुमार, बोकारो – 95.4%
अभिनव गुप्ता, बोकारो – 95.4%
अन्वेषा सिंह, लातेहार – 95%
स्वर्णा राज, जिला स्कूल मेदिनीनगर – 94.4%
प्रशंसा कुमार दुबे, जिला स्कूल मेदिनीनगर – 93.6%
खुशी कुमारी, बालिका उत्कृष्ट विद्यालय नावाडीह – 93%
अभिषेक कुमार दत्ता, देवघर – 92.8%
इन सभी छात्रों ने गणित, विज्ञान, समाजशास्त्र और भाषा विषयों में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर राज्य की शिक्षा व्यवस्था की मजबूती को दर्शाया.
बारहवीं के छात्रों ने भी बढ़ाया राज्य का मान
सुभाश्री वर्मा, दुमका (आर्ट्स) – 96.4%
ऋषि राज आनंद, मेदिनीनगर (साइंस) – 96.2%
श्रेया पांडे, जेसी बोस गिरिडीह (आर्ट्स) – 94.4%
लक्ष्मी कुमारी, जेसी बोस गिरिडीह (आर्ट्स) – 94.6%
प्रज्ञा कुमारी, जेसी बोस गिरिडीह (आर्ट्स) – 94.2%
डॉली कुमारी, हजारीबाग (कॉमर्स) – 94%
सृष्टि देवघरिया, बरियातू रांची (कॉमर्स) – 94%
मुख्यमंत्री ने दी बधाई, शिक्षकों के प्रयासों की भी सराहना
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस सफलता पर सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह परिणाम दिखाता है कि सरकारी स्कूलों को भी राष्ट्रीय मानकों पर लाया जा सकता है, बशर्ते इच्छाशक्ति और समर्पण हो.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।