उदित वाणी, धनबाद: भारत के प्रमुख हेयर और ब्यूटी ब्रांड गीतांजलि स्टूडियो ने धनबाद के सरायढेला स्थित पिनेकल बिल्डिंग में अपना पहला आउटलेट रविवार को भव्य समारोह के साथ लॉन्च किया. यह गीतांजलि स्टूडियो का झारखंड में चौथा और देशभर में 200 से अधिकवां आउटलेट है. उद्घाटन समारोह में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट और गीतांजलि स्टूडियो के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित इसरानी और भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह ने विशेष रूप से भाग लिया.
लक्ष्य: बेहतरीन और किफायती लग्जरी सेवा
मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित इसरानी ने उद्घाटन के दौरान कहा, “हम धनबाद में गीतांजलि स्टूडियो लाकर बेहद खुश हैं. हमारा उद्देश्य हर ग्राहक को बेहतरीन और किफायती लग्जरी सेवाएं प्रदान करना है. इस शाखा के साथ हम एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि यह धनबादवासियों के दिलों में अपनी खास जगह बनाएगा.”
उद्घाटन समारोह की खासियत
समारोह के अवसर पर सैलून सेवाओं में 50% तक की विशेष छूट का ऑफर दिया गया. इस दौरान स्टूडियो की अद्वितीय और भव्य डिजाइन का प्रदर्शन किया गया. आगंतुकों को सैलून की विशेष सेवाओं का पूर्वावलोकन भी दिखाया गया.
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
उद्घाटन कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें धनबाद सांसद ढुलू महतो, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक रागिनी सिंह, धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा, और ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह प्रमुख थे.
गीतांजलि स्टूडियो: झारखंड में चौथा आउटलेट
यह ब्रांड भारत के हेयर और ब्यूटी सेगमेंट में एक प्रतिष्ठित नाम है. धनबाद में स्टूडियो की शुरुआत झारखंड में इसकी चौथी शाखा है, जिससे क्षेत्र के ग्राहकों को विश्वस्तरीय सौंदर्य सेवाओं का लाभ मिलेगा.
गीतांजलि स्टूडियो का धनबाद में आगमन न केवल सौंदर्य सेवाओं के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित करेगा बल्कि शहर के निवासियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सेवाएं भी प्रदान करेगा. इस स्टूडियो के साथ धनबादवासियों के लिए हेयर और ब्यूटी के क्षेत्र में एक नई शुरुआत का अवसर है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।