एमजीएम में चल रहा इलाज, स्थिति गंभीर
उदित वाणी, जमशेदपुर: सीतामरामडेरा थाना अंतर्गत छाया नगर निवासी ऋतु मुखी ने केरोसिन छिडक़कर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना के बाद परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
वह साकची स्थित शारदामणि गल्र्स हाई स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा है. परिजनों ने घटना के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. ऋतु के भाई सागर ने बताया कि उसकी बहन शुक्रवार को परीक्षा देने स्कूल गई थी.
उसकी सहेलियों ने बताया कि उसे स्कूल प्रबंधन ने चीट के साथ पकड़ लिया था जिसके बाद कमरे में ले जाकर उसके कपड़े उतरवाए गए. इसी से आहत होकर वह शाम पांच बजे घर पहुंची और कमरे में अपने को बंद कर खुद पर केरोसीन छिडक़कर आग लगा ली. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।