उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद से बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में बालू माफियाओं की गतिविधियां तेज हो गई हैं. इन गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखते हुए बहरागोड़ा पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. पुलिस ने सोमवार रात को त्रिवेणी संगम ओवर ब्रिज के पास एक बड़ी कार्रवाई की, जिसमें ओडिशा से पश्चिम बंगाल जा रहे तीन सोलह चक्का ट्रकों को जब्त किया गया.
स्वर्णरेखा नदी घाट से अवैध निकासी
जानकारी के अनुसार, ओडिशा के स्वर्णरेखा नदी घाट से अवैध रूप से बालू की निकासी की जा रही थी. यह बालू रात के समय बड़े ट्रकों द्वारा झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था. जब्त किए गए ट्रकों में पश्चिम बंगाल के नंबर प्लेट वाले ट्रक शामिल हैं: WB33F1307, WB33F1379, और WB33FC2836.
वैध दस्तावेज की अनुपस्थिति
पुलिस ने जब्त किए गए ट्रकों की जांच की, लेकिन किसी भी ट्रक से वैध दस्तावेज नहीं मिले. थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने मामले की जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी को लिखित आवेदन भेजा है, ताकि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।