उदितवाणी, चाकुलिया: शनिवार को ओडिशा के बांगरीपुसी स्थित मिनी स्टेडियम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चाकुलिया-बुड़ामारा नई रेलवे लाइन का शिलान्यास किया. यह आयोजन चाकुलिया पुराना बाजार स्थित रेलवे स्टेशन परिसर में हुआ, जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और रेलवे अधिकारी भी शामिल हुए.
रेल सुविधा से बहरागोड़ा और ओडिशा के बीच दूरी कम होगी
इस शिलान्यास कार्यक्रम में चाकुलिया, बहरागोड़ा और अन्य आसपास के क्षेत्रों को रेल सुविधाओं का लाभ मिलेगा. कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक समीर मोहंती और डीआरएम अरुण जे. राठौर ने ऑनलाइने टीवी स्क्रीन पर शिलान्यास कार्यक्रम देखा.
रेल लाइन निर्माण का महत्व
सांसद विद्युत वरण महतो ने इस मौके पर कहा कि आज का दिन बहरागोड़ा के लिए ऐतिहासिक है. उन्होंने बताया कि यह रेलवे लाइन करीब 60 किलोमीटर लंबी होगी और इसकी लागत लगभग 1639 करोड़ रुपये आएगी. सांसद ने कहा कि इस रेलवे लाइन को पहली बार सदन में रखने का श्रेय पूर्व सांसद सुनील महतो को जाता है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई बार चर्चा करने के बाद इस परियोजना को स्वीकृति मिली थी.
क्षेत्रीय विकास में नई रेलवे लाइन का योगदान
विधायक समीर मोहंती ने इस अवसर पर कहा कि बुडामारा-चाकुलिया रेलवे लाइन क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों मिलकर विकास कार्यों में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं. नई रेलवे लाइन के बनने से चाकुलिया स्टेशन जंक्शन के रूप में विकसित होगा और यात्रियों के लिए भुवनेश्वर और पुरी जाने की दूरी कम हो जाएगी.
आगे की योजना और सरकारी समर्थन
कार्यक्रम में अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी इस परियोजना के महत्व पर अपने विचार रखे. राज्य सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में आने वाली अड़चनों को शीघ्र सुलझाने की योजना बनाई गई है, ताकि परियोजना समय पर पूरी हो सके.
इन्फ्रास्ट्रक्चर और क्षेत्रीय समृद्धि में विकास
यह रेलवे लाइन बहरागोड़ा और ओडिशा के बीच यातायात को आसान बनाएगी और क्षेत्रीय समृद्धि में योगदान देगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।