उदित वाणी, घाटशिला: घाटशिला में बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला मंत्री दिनेश वाल्मीकि ने एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला कमेटी पर गंभीर आरोप लगाए.
चुनाव हार का जिम्मेदार कौन?
दिनेश वाल्मीकि ने कहा कि घाटशिला और बहरागोड़ा विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार की जिम्मेदारी जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव की है. इस हार के विरोध में भाजयुमो के मंडल महामंत्री राहुल राउत ने चंडी चरण साव का पुतला दहन किया था.
पार्टी कार्यकर्ता होने पर सवाल
दिनेश वाल्मीकि ने प्रेस वार्ता में राहुल राउत को भाजपा का कार्यकर्ता मानने से इनकार कर दिया. साथ ही, उन्होंने राहुल पर आरोप लगाया कि उन्होंने बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक बड़े नेता को भाजपा में शामिल कर पार्टी विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दिया.
कार्यवाही का अभाव
दिनेश वाल्मीकि ने आरोप लगाया कि इन गंभीर मामलों के बावजूद जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने अपने आरोपों के समर्थन में कई साक्ष्य भी प्रस्तुत किए.
मुख्य अतिथि और समर्थन
प्रेस वार्ता में धालभूमगढ़ मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष विमल कालिंदी और विद्यार्थी परिषद के अमित हाजरा भी उपस्थित थे. इन आरोपों से भाजपा में अंदरूनी कलह और नेतृत्व की पारदर्शिता पर नए सवाल खड़े हो गए हैं.
क्या पार्टी सुलझा पाएगी अंतर्कलह?
इस विवाद ने पार्टी के अंदर चल रहे सत्ता संघर्ष और अनुशासनहीनता के मुद्दों को उजागर किया है. अब यह देखना होगा कि पार्टी नेतृत्व इस स्थिति को कैसे संभालता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।