उदित वाणी, कोलाबीरा: गम्हरिया थाना क्षेत्र के आमडीह तालाब के पास घुमावदार सड़क पर बाइक सवार युवक खंभे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान सरायकेला थाना क्षेत्र के गुढ़ा निवासी अभिषेक मोहंती के रूप में हुई है.
घटना की सूचना पाकर समाजसेवी भोमरा माझी घटनास्थल पर पहुंचे और इस बारे में गम्हरिया थाना को सूचित किया. इसके बाद घायल युवक को प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया, जहां से परिजनों ने उसे टीएमएच (टाटा मेमोरियल अस्पताल) ले जाया. फिलहाल, युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, युवक मल्टीटेक कंपनी में काम करता है और छुट्टी के बाद घर जा रहा था. इसी दौरान वह आमडीह तालाब के पास दुर्घटना का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में उसकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।