उदित वाणी, रांची: सोमवार को सिरमटोली सरना स्थल के समक्ष फ्लाइओवर के रैंप निर्माण के विरोध में सरना आदिवासी समाज ने एक विशाल विरोध प्रदर्शन किया. समाज द्वारा पूर्व में किए गए आह्वान के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी, विधायक कल्पना सोरेन सहित आदिवासी समुदाय के सभी मंत्रियों और विधायकों की शवयात्रा निकाली गई.
सड़कों पर गूंजे विरोध के नारे
सरना आदिवासी समाज के महिला और पुरुष सदस्य तख्तियों के साथ हाथ में लेकर सिरमटोली सरना स्थल से जुलूस के रूप में आगे बढ़े. यह जुलूस गाजे-बाजे के साथ सुजाता चौक से होते हुए मेन रोड और अलबर्ट एक्का चौक तक पहुंचा. इस दौरान समाज के लोगों ने जोरदार नारेबाजी की. अलबर्ट एक्का चौक पहुंचने पर आदिवासी नेताओं का पुतला दहन किया गया, जिससे उनका विरोध और गहरा हो गया.
आंदोलन का अगला चरण
सरना आदिवासी समाज ने इस विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ फ्लाइओवर रैंप के विरोध में आगामी 21 मार्च को मशाल जुलूस और 22 मार्च को रांची बंद का आह्वान भी किया है. समाज ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।