उदित वाणी, कोलाबीरा: करीब 18 वर्ष पूर्व सनातन धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने वाला कांड्रा का एक परिवार अब वापस सनातन धर्म में लौट आया है. बुधवार को कांड्रा स्थित हनुमान मंदिर में इस परिवार का शुद्धिकरण कर विधिवत स्वागत किया गया.
परिवार के सदस्यों ने बताया कि वर्षों पहले उनके परिवार में एक बच्चे की तबीयत गंभीर रूप से खराब हो गई थी. आर्थिक तंगी के कारण वे बच्चे का इलाज कराने में असमर्थ थे. इसी दौरान वे ईसाई मिशनरियों के संपर्क में आए, जिनकी मदद से बच्चे का इलाज संभव हुआ. इसके बाद परिवार ने ईसाई धर्म अपना लिया था.
बुधवार को हनुमान मंदिर में शुद्धिकरण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिवार को फिर से सनातन धर्म में शामिल किया गया. इस अवसर पर मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया और उनकी इस वापसी पर प्रसन्नता व्यक्त की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।