उदित वाणी,रांची: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर झारखंड सरकार ने राज्य की महिलाओं को दोहरी सौगात देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार ने मईया सम्मान योजना के तहत 55 लाख से अधिक महिलाओं को एक साथ तीन किस्तें देने का फैसला लिया है. महिला दिवस के मौके पर यह राशि उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी. इसके अलावा, सरकार ने झारखंड के सभी पर्यटन स्थलों पर महिलाओं को निःशुल्क प्रवेश देने की व्यवस्था भी की है.
मईया सम्मान योजना: आर्थिक सहायता और सम्मान
मईया सम्मान योजना के तहत राज्य की 18 से 50 साल तक की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के अंतर्गत जनवरी और फरवरी महीने की किस्तों को अभी तक जारी नहीं किया गया था, जिसके कारण विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा था. अब सरकार ने इन बकाया किस्तों को जोड़कर महिला दिवस के दिन महिलाओं के खातों में 7500 रुपए ट्रांसफर करने की घोषणा की है.
महिला दिवस पर फ्री एंट्री: झारखंड के पर्यटन स्थलों पर विशेष पहल
महिला दिवस के अवसर पर, राज्य सरकार ने पर्यटन विभाग के सहयोग से एक विशेष पहल की है. इसके तहत झारखंड के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर महिलाओं के लिए प्रवेश मुफ्त रखा जाएगा. इसमें पतरातू लेक, हुंडरू फॉल, दशम फॉल, नेतरहाट, देवघर, बेतला नेशनल पार्क आदि जैसे लोकप्रिय स्थल शामिल हैं. पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को प्रकृति के करीब लाना और उन्हें मानसिक शांति देना है.
मईया योजना के कारण सोरेन सरकार को मिला जनादेश
हेमंत सोरेन सरकार का यह निर्णय महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ उनके सामाजिक और सांस्कृतिक भागीदारी को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा. मईया सम्मान योजना ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में सोरेन सरकार को प्रचंड जनादेश दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी. 6 जनवरी 2025 को रांची के नामकुम स्थित खोजा टोली ग्राउंड से सोरेन सरकार ने 55 लाख से ज्यादा महिलाओं के खातों में 2500 रुपए हस्तांतरित करने की शुरुआत की थी. अब महिला दिवस के अवसर पर उन्हें तीन किस्तों का भुगतान एक साथ किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।