उदित वाणी, झारखण्ड: कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में 25 से 30 जंगली हाथियों का झुंड प्रवेश कर गया, जिससे स्थानीय किसान परेशान हो गए। हाथियों ने खेतों में लगी गेहूं और प्याज की फसल को रौंदते हुए भारी उत्पात मचाया।
सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत हरकत में आए और केंदुयाटांड से हाथियों के झुंड को बराकर नदी के पार खदेड़ दिया। हालांकि, कुछ घंटों बाद ही हाथियों का झुंड वापस लौट आया और रूपायडीह, मतौनी, नईटांड़ और नावाडीह में फिर से उत्पात मचाने लगा।
हाथियों की संख्या अधिक होने के कारण स्थानीय लोग दहशत में हैं। वन विभाग द्वारा विशेषज्ञों को बुलाने की तैयारी की जा रही है, ताकि रात में हाथियों को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ा जा सके।
गौरतलब है कि इससे पहले 2020 में भी हाथियों के झुंड ने मरकच्चो के बेरहवा जंगल और आसपास के गांवों—भगवतीडीह, कुम्हारटोली और नादकरी—में जमकर उत्पात मचाया था। हाल ही में, एक हफ्ते पहले भी मरकच्चो प्रखंड के कई गांवों में हाथियों का आतंक देखा गया था।
वन विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही समाधान के लिए कदम उठाएगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।