उदित वाणी, देवघर: देवघर शहर से सटे जसीडीह में झाड़ियों में लगी आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप ले लिया है. इस आग के कारण इंडियन ऑयल टर्मिनल पर भी संकट मंडराने लगा है. स्थिति को गंभीरता से लेते हुए पास के गांव को खाली करवा लिया गया है और आसपास खड़ी ट्रेनों और मालगाड़ियों को वहां से हटा दिया गया है.
आग की लपटें बढ़ी, इंडियन ऑयल डिपो तक पहुंची
स्थानीय लोगों ने बताया कि जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल के पास बदलाडीह गांव की झाड़ियों में आग लगी थी. आग तेजी से बढ़ते हुए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) डिपो परिसर तक पहुंच गई है. इसके बाद, इंडियन ऑयल ने अपने अग्निरोधी फीचर्स को सक्रिय कर दिया है.
पाइप जलने से स्थिति और गंभीर
आग के फैलने से डिपो से कुछ दूरी पर रखी पाइप जलने लगी हैं. इस बढ़ते खतरे को देखते हुए आईओसीएल ने अपनी तरफ से सभी अग्निरोधी सिस्टम खोल दिए हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
दमकलकर्मियों की टीम पहुंची, गांव खाली कराया गया
सूचना मिलते ही देवघर से अग्निशमन विभाग की गाड़ियां और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए. दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. खतरे को देखते हुए डिपो के पास स्थित संथालडीह गांव को खाली करा लिया गया है और वहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.
पेट्रोलियम पदार्थों तक आग नहीं पहुंची
अभी तक आग पेट्रोलियम पदार्थों तक नहीं पहुंची है, हालांकि आग की लपटें गोदाम तक पहुंचने लगी हैं. इस कारण सेफ्टी फीचर्स को पूरी तरह से ऑन कर दिया गया है. दमकलकर्मियों का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।