उदित वाणी, गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिले में सोमवार को एक पटाखे की दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दुकानदार, दुकान में काम करने वाली महिला कर्मचारी और तीन ग्राहक शामिल हैं, जिनमें दो छोटे बच्चे भी थे. ये दोनों बच्चे सगे भाई थे.
कैसे लगी आग?
पटाखा दुकानदार कुश कुमार द्वारा पटाखा फोड़ने की प्रक्रिया में अचानक बाहर रखे पटाखों में आग लग गई, जिससे पूरी दुकान में तेज लपटें फैल गईं. दुकानदार ने घबराहट में दोनों बच्चों को लेकर दुकान के अंदर भागते हुए शटर गिरा दी, जिससे अंदर मौजूद सभी पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई.
गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली है।
मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 10, 2025
मुख्यमंत्री का शोक संदेश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि गढ़वा के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत की खबर मिली है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की कामना की और शोकाकुल परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.
जिला प्रशासन की कार्रवाई और जांच
गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर ने बताया कि इस घटना में तीन नाबालिग बच्चों सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई है. प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह घटना धुएं के कारण दम घुटने से हुई प्रतीत हो रही है. जिला प्रशासन इस मामले की जांच कर रही है.
पोस्टमार्टम और सरकारी मदद
उपायुक्त ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया है. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को सरकारी प्रावधान के तहत आर्थिक मदद दी जाएगी. पुलिस अब आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
घटना की समय और स्थान
आज दिन में करीब 11:30 बजे गोदरमाना बाजार के मेन रोड पर वनांचल ग्रामीण बैंक के पास स्थित कुश कुमार की पटाखा दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगते ही आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. दुकानदार और राहगीर इधर-उधर भागने लगे.
दमकल की टीम की मदद
घटना की सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दुकानदार समेत पांच लोगों की जान जा चुकी थी.
मृतकों के नाम
मृतकों में गोदरमाना निवासी दुकानदार कुश कुमार (46), भंडरिया थाना क्षेत्र के नौका निवासी अजित केसरी (32), रंका के गोदरमाना निवासी भोला केसरी (7), नमन केसरी (9) और दुकान की कर्मचारी सुशीला केरकेट्टा (15) शामिल हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।