उदित वाणी, रांची: रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित छठे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (जिफ्फा) के चेयरमैन ऋषि प्रकाश मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी लालपुर थाना में कार्यपालक दंडाधिकारी जफर हसनात की शिकायत पर दर्ज की गई. आरोप है कि, जिफ्फा के आयोजन में संस्थान के चेयरमैन ने बिना किसी अनुमति के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीरों और राज्य के लोगो का इस्तेमाल किया, जो कानूनन गलत है.
प्रशासन ने आयोजन पर लगाई रोक
रविवार को प्रशासन ने अचानक ही फिल्म फेस्टिवल के आयोजन पर रोक लगा दी. प्रशासन का कहना था कि इस कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी. आयोजकों ने आवेदन जरूर दिया था, लेकिन उन्हें अनुमति प्रदान नहीं की गई थी. इसके अतिरिक्त, मोरहाबादी मैदान में किसी भी आयोजन के लिए एक निश्चित फीस निर्धारित है, जिसे आयोजकों ने अदा नहीं किया था.
कलाकारों की नाराजगी
फिल्म फेस्टिवल के अचानक रद्द होने से बाहर से आए कलाकारों में नाराजगी देखने को मिली. कई बड़े कलाकारों को इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया था. कुछ कलाकार तो आयोजन स्थल पर पहुंच चुके थे, लेकिन कार्यक्रम रद्द होने की सूचना मिलने पर उन्हें वापस लौटना पड़ा. इसके साथ ही हजारों की संख्या में फैंस भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे थे, जिन्हें निराश होकर लौटना पड़ा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।