उदित वाणी, बोकारो: डुमरी के विधायक जयराम महतो ने कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह और उनके दो समर्थकों – मनीष कुमार सिंह और राजीव कुमार गुप्ता – के खिलाफ बोकारो स्टील सिटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. शिकायत में जयराम महतो ने आरोप लगाया कि 3 अप्रैल को जब वे विस्थापित अप्रेंटिस संघ के समर्थन में बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य गेट पर पहुंचे, तो पहले से मौजूद श्वेता सिंह और उनके समर्थकों ने उनके ऊपर हमला कर दिया.
गाड़ी पर हमला, नंबर प्लेट और बोर्ड उखाड़े
जयराम महतो का कहना है कि इस दौरान उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया. नंबर प्लेट और बोर्ड को जबरन उखाड़ कर फेंक दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि घटना की पुष्टि करने के लिए सोशल मीडिया सहित कई प्लेटफॉर्म पर वीडियो साक्ष्य उपलब्ध हैं.
श्वेता सिंह ने दी सफाई, वीडियो पर उठाए सवाल
इस बीच कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें मीडिया से प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी मिली है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने जयराम महतो पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि “जैसी हरकत वे कर रहे हैं, वह उनके लिए उचित नहीं है.”
प्रशासन की पुष्टि, कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू
बोकारो सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने भी इस पूरे मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि डुमरी विधायक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर बोकारो विधायक श्वेता सिंह और उनके दोनों समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आगे की जांच जारी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।