उदित वाणी, रांची: झारखंड विधानसभा में आज कार्यवाही की शुरुआत हो गई है. पहले प्रश्नकाल के बाद वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने राज्य का बजट पेश करना शुरू किया. इस बार राज्य सरकार द्वारा पेश किया गया बजट 1.45 लाख 400 करोड़ रुपये का है.
बजट का मुख्य फोकस
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने अपने बजट भाषण में बताया कि इस बार सरकार का ध्यान मुख्य रूप से कल्याणकारी योजनाओं और ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति सुधारने पर है. सरकार द्वारा प्रस्तावित बजट में इन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी.
केंद्र से बकाया राशि का मुद्दा
वित्त मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि झारखंड सरकार केंद्र से अपनी बकाया राशि लेकर रहेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र का बकाया नहीं मिलने के कारण कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों में धीमी गति आई है. सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि बकाया राशि का भुगतान जल्द से जल्द प्राप्त किया जाए, ताकि राज्य के विकास कार्यों को गति मिल सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।