उदित वाणी, पलामू: झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर गुरुवार को पलामू जिले के पांकी प्रखंड में अमानत नदी पर अर्धनिर्मित बराज का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया. स्थिति ऐसी हो गई कि अधिकारी और लोग इधर-उधर भागने लगे. कई लोगों को मधुमक्खियों ने डंक मार दिया.
मंत्री को सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित निकाला
हमले के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वित्त मंत्री को तुरंत वाहन में बैठा दिया. इस कारण मंत्री को किसी प्रकार की चोट नहीं आई. हालांकि, विभागीय सचिव और अन्य अधिकारियों को मधुमक्खियों ने काट लिया.
अचानक हुई घटना ने बढ़ाई हलचल
घटना के वक्त मंत्री के साथ निरीक्षण दल में विभागीय सचिव और अन्य अधिकारी मौजूद थे. मधुमक्खियों के हमले ने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी. लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे.
मधुमक्खियों के हमले का कारण
घटनास्थल पर मधुमक्खियों के हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि, निरीक्षण के दौरान शोर-शराबे और हलचल की वजह से मधुमक्खियां आक्रामक हो गईं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।