उदित वाणी, रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के आगामी 18 मई को होने वाले चुनाव के लिए उद्योगपति एस के बेहरा गुट के सदस्यों ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस गुट ने खुद को “टीम SK बेहरा–अमिताभ” नाम दिया है. इस टीम से अध्यक्ष पद के लिए एस के बेहरा, उपाध्यक्ष के लिए नंदू पटेल, सचिव पद के लिए SB सिंह और कोषाध्यक्ष पद के लिए सौम्य सेन ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं, संयुक्त सचिव पद के लिए राजकुमार शर्मा को उतारा गया है.
प्रतिनिधियों और सदस्यों की सूची
जिला संघ प्रतिनिधियों के रूप में आलोक कुमार राय, प्रवीर कुमार सिंह, अरुण राय और दिनेश कुमार सिंह ने नामांकन भरा है. कमिटी सदस्य पद के लिए मो. उज्जैर, श्रवण जाजोदिया, गोपाल कृष्ण सहाय, गुरवारी हेंब्रम और नवल किशोर उपाध्याय के नाम सामने आए हैं. स्कूल क्लब का प्रतिनिधित्व शुभम कुमार करेंगे.
शाहदेव गुट भी मैदान में, नामांकन हुआ पूरा
मंगलवार को अजयनाथ शाहदेव गुट की ओर से भी नामांकन प्रक्रिया जारी रही. उनकी टीम ने संयुक्त सचिव पद के लिए आरफी और जिला संघ प्रतिनिधि पद के लिए शैलेन्द्र कुमार, राघवेंद्र नारायण सिंह तथा उत्तम कुमार विश्वास को मैदान में उतारा है. शाहदेव गुट के अन्य पदों के लिए नामांकन पहले ही सोमवार को भरे जा चुके हैं.
पिंटू दा की स्वतंत्र एंट्री ने बढ़ाई हलचल
JSCA के पूर्व सचिव और वर्षों से प्रभावशाली भूमिका निभाते आ रहे देवाशीष चक्रवर्ती उर्फ पिंटू दा ने इस बार निर्दलीय नामांकन भरकर दोनों गुटों की चिंता बढ़ा दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेहरा गुट ने उन्हें इस बार कोषाध्यक्ष पद से लड़ने का प्रस्ताव दिया था. इस प्रस्ताव से असंतुष्ट होकर पिंटू दा बैठक से बाहर निकल गए और स्वतंत्र रूप से सचिव पद के लिए नामांकन भर दिया.
नाम वापसी की तारीख और चुनावी सरगर्मी
बुधवार को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है. दोनों गुटों के नामांकन दाखिल करने के बाद बैठकें, रणनीति और गठजोड़ का सिलसिला तेज़ हो गया है. चुनाव का माहौल अब बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है.
संस्थापक के नाम का सहारा
चुनावी रणनीति के तहत दोनों ही पक्ष JSCA और स्टेडियम के संस्थापक स्व. अमिताभ चौधरी के नाम को भुनाने का प्रयास कर रहे हैं. यह देखना रोचक होगा कि मतदाता किस गुट को अपना समर्थन देते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।