उदित वाणी, बोकारो: झारखंड में अपनी उपस्थिति को विस्तार देने के उद्देश्य से फिनो पेमेंट्स बैंक ने राज्य में अपनी पांचवीं शाखा खोली है. यह शाखा बोकारो स्टील सिटी में स्थित है और बैंक की पहली शाखा है. फिनो बैंक की नई शाखा बोकारो के सेक्टर 4 में हर्षवर्धन प्लाजा की पहली मंजिल पर स्थित है.
शाखा का उद्घाटन
इस नई शाखा का उद्घाटन अशोक कुमार पांडे, विभागीय प्रमुख (बिहार और झारखंड) ने किया. उद्घाटन समारोह में राजीव रंजन मिश्रा (क्षेत्रीय प्रमुख, झारखंड), शशी कपूर (क्लस्टर प्रमुख), और बैंक के स्टाफ भी उपस्थित थे.
बिना बैंकिंग सेवाओं वाले क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा
फिनो पेमेंट्स बैंक का उद्देश्य मुख्य रूप से उन क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है, जहां पर पारंपरिक बैंकिंग सेवाएं नहीं पहुंच पातीं या सीमित होती हैं. यह बैंक बिना बैंकिंग सेवाओं वाले क्षेत्रों (अनबैंक एरिया) में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराता है. फिनो अपने व्यापारी बिंदुओं (मर्चेंट पॉइंट) जैसे कि किराना दुकानों, मोबाइल दुकानों, दूधविक्री केंद्रों और अपने साझीदार भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) के आउटलेट्स के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है.
फिनो का उद्देश्य और विस्तार की रणनीति
फिनो पेमेंट्स बैंक की रणनीति बैंकिंग सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने के साथ-साथ उन क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है, जहां अन्य बैंकिंग संस्थाओं की सेवाएं सीमित हैं. यह पहल झारखंड के ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्रों में आर्थिक समृद्धि लाने के उद्देश्य से की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।