उदित वाणी, झारखंड: देश को नक्सलवाद से मुक्त करने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता के तहत झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में सुरक्षाबलों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत गौबुरु और बामेबासा के जंगलों में एक पुराने नक्सली डंप को ध्वस्त किया है।
सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है और सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ अभियान चला रही हैं।
इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों को कमजोर करने में मदद मिलेगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।