उदित वाणी, रांची: भारतीय वायुसेना (एयरफोर्स) का पहला एयर शो झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित किया जाएगा. यह भव्य आयोजन 19 और 20 अप्रैल 2025 को खोजा टोली आर्मी ग्राउंड में होगा. इस शो में वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एक्रोबैटिक टीम अपने हैरतअंगेज हवाई करतबों से दर्शकों को रोमांचित करेगी.
उपायुक्त से वायुसेना टीम की बैठक
रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री से भारतीय वायुसेना की टीम ने उनके कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान वायुसेना के अधिकारियों ने उपायुक्त से एयर शो की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की. उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन एयर शो को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग देगा.
17 अप्रैल को होगा फुल ड्रेस रिहर्सल
मुख्य कार्यक्रम से पहले 17 अप्रैल को एयर शो का फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर वायुसेना की टीम ने जिला प्रशासन को सभी आवश्यक तैयारियों से अवगत कराया.
जिला प्रशासन देगा हरसंभव सहयोग
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने वायुसेना अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए हरसंभव सहयोग देगा. एयर शो के प्रचार-प्रसार, तकनीकी सहयोग और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पूरी तैयारी की जाएगी.
इस बैठक में भारतीय वायुसेना की ओर से विंग कमांडर पी.के. सिंह, स्क्वाड्रन लीडर वालिया और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।