उदित वाणी, रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पार्षद ने राज्य में शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए बीएड, एमएड और बीपीड के प्रवेश परीक्षा की तारीख और आवेदन प्रक्रिया जारी कर दी है. आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा की तिथि 20 अप्रैल निर्धारित की गई है. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट पर होगी, और प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा.
आवेदन की समयसीमा
जो अभ्यर्थी इन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते हैं, वे 15 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, परीक्षा सभी जिलों में आयोजित नहीं होगी. यह प्रवेश परीक्षा रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, दुमका, पलामू, और हजारीबाग जिलों में संचालित होगी. कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी. अगर अभ्यर्थी ने एक भी गलत उत्तर दिया, तो 0.25 अंक काट लिए जाएंगे. परीक्षा के चार दिन पूर्व तक अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि, रिजल्ट कब प्रकाशित होगा, इसकी कोई सूचना नहीं दी गई है.
परीक्षा शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा, जो सामान्य छात्रों के लिए है. ओबीसी श्रेणी के छात्रों के लिए यह शुल्क 750 रुपये है, जबकि एसटी/एससी अभ्यर्थियों को 500 रुपये भुगतान करना होगा. परीक्षा में 30 प्रश्न भाषा, 40 प्रश्न शिक्षण क्षमता और 30 प्रश्न तार्किक क्षमता से संबंधित होंगे. कुल सीटों में 85 प्रतिशत सीटें झारखंड के मान्यता प्राप्त उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए आरक्षित होंगी, जबकि शेष 15 प्रतिशत सीटें अन्य राज्यों के विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले छात्रों के लिए होंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।