उदित वाणी, जमशेदपुर: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कर्नाटक के अनुभवी राजनेता एचडी देवेगौड़ा सोमवार को देवघर पहुंचे. देवघर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने पुष्पगुच्छ देकर किया. यह उनका धार्मिक यात्रा का हिस्सा था, जिसमें उन्होंने बाबा बैद्यनाथ के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना की.
भोले बाबा का अभिषेक
देवेगौड़ा ने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक गंगाजल और दूध से किया. इस दौरान उन्होंने बाबा बैद्यनाथ को पेड़ा का प्रसाद अर्पित किया और मनोकामना लिंग का स्पर्श भी किया. 91 वर्ष की आयु में भी उन्होंने खड़े होकर पूजा की, हालांकि उन्हें चलने-फिरने में कठिनाई हो रही थी. उनके इस समर्पण ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं को प्रभावित किया.
बासुकिनाथ मंदिर का दर्शन
देवेगौड़ा के देवघर दौरे के दौरान उनका अगला कदम था दुमका जिले में स्थित बासुकिनाथ मंदिर. यहां भी उन्होंने बाबा बासुकिनाथ की पूजा अर्चना की. इसके बाद वे वापस देवघर लौट आए, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम करने का निर्णय लिया.
धार्मिक यात्रा के दौरान की गई पूजा
एचडी देवेगौड़ा की इस धार्मिक यात्रा ने यह साबित कर दिया कि उनकी आस्था और श्रद्धा में कोई कमी नहीं आई है. विभिन्न मंदिरों में पूजा और आशीर्वाद लेने के साथ ही उन्होंने भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं के प्रति अपनी निष्ठा को और अधिक दृढ़ किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।