उदित वाणी, गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले के घोड़थंबा इलाके में होली जुलूस के दौरान हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए हैं. इसके साथ ही कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है. इस घटना ने राज्य में सियासी उथल-पुथल मचा दी है.
गिरिडीह के घोड़थंबा में होली जुलूस पर पथराव और आगजनी के शिकार पीड़ितों से आज मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की।
पीड़ितों ने जो बताया वह रूह कंपाने वाली घटना है और दुर्भाग्यपूर्ण है। आज अपने ही देश में हिंदुओं को अपना त्यौहार मनाने पर प्रताड़ित किया जा रहा है।
तुष्टिकरण… pic.twitter.com/FNsuTpnlhf
— Raghubar Das (@dasraghubar) March 16, 2025
रघुवर दास ने किया पीड़ितों से मुलाकात
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पीड़ितों से मुलाकात की और हिंसा वाली जगह का निरीक्षण किया. उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली और इस पर राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, “गिरिडीह के घोड़थंबा में होली जुलूस पर पथराव और आगजनी की जो घटनाएँ घटीं, वे रूह कंपाने वाली हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज के समय में हिंदू समाज को अपने त्योहार मनाने पर प्रताड़ित किया जा रहा है. जिहादी मानसिकता के लोग मनोबल बढ़ा रहे हैं.”
सामाजिक सौहार्द का ठेका केवल हिंदू समाज ने नहीं लिया है। क्या अब हिंदू समाज को अपने त्योहारों पर जुलूस निकालने के लिए दूसरे समुदाय से अनुमति लेनी होगी? सड़क किसी की जागीर नहीं है। दूसरे समुदाय के पर्व में कोई हिंसा नहीं होती है, हिंदुओं के पर्व में हर बार हिंसा हो रही है।
वोट… pic.twitter.com/vsC6l6TG13
— Raghubar Das (@dasraghubar) March 16, 2025
तुष्टिकरण की राजनीति पर हमला
रघुवर दास ने आगे आरोप लगाया कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति का परिणाम है कि जिहादी मानसिकता के लोग मनोबल बढ़ा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा, “सरकार और प्रशासन हिंदू पक्ष के निर्दोष लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं, जिसे बीजेपी बर्दाश्त नहीं करेगी.”
क्या अब हिंदू समाज को अनुमति लेनी होगी?
रघुवर दास ने सवाल उठाया, “क्या अब हिंदू समाज को अपने त्योहारों पर जुलूस निकालने के लिए दूसरे समुदाय से अनुमति लेनी होगी? सड़क किसी की जागीर नहीं है. दूसरे समुदाय के पर्व पर हिंसा नहीं होती, लेकिन झारखंड में हर बार हिंदू पर्वों के दौरान हिंसा हो रही है.”
बीजेपी का विरोध और कड़ी चेतावनी
पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा, “वोट बैंक की राजनीति के लिए शासन-प्रशासन अब बैलेंसिंग एक्ट बंद करें. जिन निर्दोष हिंदू लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें तत्काल रिहा किया जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो भारतीय जनता पार्टी चुपचाप नहीं बैठेगी. बीजेपी कार्यकर्ता पूरे हिंदू समुदाय के साथ सड़क पर उतरकर हेमंत सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे.”
कड़ी कार्रवाई की मांग
रघुवर दास ने गिरिडीह के डीजीपी अनुराग गुप्ता और एसपी बिमल कुमार से टेलीफोन पर बात की और निर्दोषों की रिहाई की मांग की. साथ ही उन्होंने घटना की न्यायिक जांच की मांग की. एसडीएम को भी चेतावनी दी गई कि वे इस मामले में कार्रवाई में लापरवाही न बरतें.
अभी भी गिरफ्तारियां जारी
बताया जा रहा है कि घोड़थंबा इलाके में हुई हिंसा के मामले में अब तक 22 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. फिलहाल, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।