
लातेहार : लातेहार जिले में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान के दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. नेतरहाट थाना क्षेत्र के तुतापानी जंगल और आस-पास के पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन के दौरान आठ आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.
जमीन के नीचे बिछाया गया था मौत का जाल
नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के इरादे से जंगल में जमीन के भीतर आईईडी छिपाकर रखे थे. हर आईईडी की क्षमता लगभग 0.5 किलोग्राम थी. पुलिस ने इन्हें बरामद कर सुरक्षित तरीके से विस्फोट कर नष्ट कर दिया.
मुठभेड़ के बाद तेज़ हुआ तलाशी अभियान
26 मई को इसी क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच लाख के इनामी नक्सली मनीष यादव मारा गया था, जबकि दस लाख के इनामी जोनल कमांडर कुंदन खेरवार को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से पूरे इलाके में एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर सघन तलाशी अभियान जारी है.
हथियारों का जखीरा और नक्सलियों की तैयारी का खुलासा
सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद सामग्री में शामिल हैं:
7.62 एमएम की एक राइफल और 9 एमएम की कार्बाइन
जिंदा कारतूस: 7.62 एमएम की, 5.56 एमएम की 40 और 9 एमएम की 79 गोलियां
मैगजीन: एसएलआर राइफल की 4, 9 एमएम कार्बाइन की 4, और एक कवर
सैन्य सामग्री: पाउच, रायफल क्लीनिंग रॉड, तेल और मोटोरोला वायरलेस सेट
कई थानों और विशेष बल की संयुक्त भागीदारी
इस ऑपरेशन में मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार, गारू थाना प्रभारी पारसमणि और आईआरबी बी सैट-147 के विशेष बल के जवान सक्रिय रूप से शामिल रहे. गौरतलब है कि 26-27 मई को पलामू के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में माओवादियों के साथ चली मुठभेड़ में पुलिस ने टॉप कमांडर तुलसी भुइयां को ढेर किया था. वहां से भी एक एसएलआर राइफल सहित कई हथियार बरामद किए गए थे. यह ऑपरेशन नक्सल प्रभावित इलाकों में राज्य सरकार और सुरक्षा बलों की सशक्त रणनीति का प्रमाण बनकर उभरा है.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।