उदित वाणी, रांची: राज्य पुलिस प्रशासन द्वारा ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. इन त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय सभागार में एक उच्चस्तरीय बैठक की. जिसमें सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारी मौजूद थे. डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर जिले में असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाय और किसी भी संभावित घटनाओं से पहले ही निपटने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई की जाय.
जिन जिलों में पहले सांप्रदायिक घटनाएं हुई हैं. वहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जाय. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक तनाव की आशंका वाले संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. धार्मिक स्थलों और जुलूस मार्गों पर ड्रोन कैमरे तथा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से कड़ी नजर रखी जायेगी. किसी भी अफवाह या भड़काऊ पोस्ट पर पुलिस की सख्त कार्रवाई होगी. सार्वजनिक स्थानों पर डीजे या किसी तरह के शोर-शराबे और आपत्तिजनक संगीत पर प्रतिबंध लगाया जायेगा. प्रत्येक जुलूसों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा. पुलिस हर जिले में जुलूस मार्गों की जांच करेगी और संभावित हॉटस्पॉट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जायेगी.
त्योहारों के दौरान महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त गश्त और महिला पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए रैपिड एक्शन फोर्स को अलर्ट रखा जायेगा. सभी संवेदनशील स्थानों पर दंगारोधी वाहन, वाटर कैनन और बिशेष बल की तैनाती होगी. पुलिस, प्रशासन और खुफिया एजेंसियां मिलकर एक ही जगह से मॉनिटरिंग करेंगे. त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एम्बुलेंस और मेडिकल टीम स्टैंडबाय के तौर पर रहेंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।