उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के छोटे भाई राम सोरेन का आज सुबह रांची के रिम्स अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें 15 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दुखद घटना के बाद मंत्री रामदास सोरेन भी अस्पताल में पहुंचे थे. उनके छोटे भाई के निधन से घर और परिवार में शोक का माहौल है.
परिवार की स्थिति
राम सोरेन के बेटे विक्टर सोरेन ने बताया कि परिवार में अब दो भाई और एक बहन ही बचें हैं. विक्टर बड़े बेटे हैं. परिवार में उनकी माता का पहले ही निधन हो चुका है, जबकि उनकी बहन की शादी हो चुकी है. विक्टर ने बताया कि पूरा परिवार घोड़ाबांधा आवास में, रामदास सोरेन के साथ रहता है.
पार्थिव शरीर का अंतिम यात्रा
राम सोरेन का पार्थिव शरीर रांची से सीधे घोड़ाबांधा आवास पर लाया जाएगा. यहां से अंतिम संस्कार के लिए शव को भुइयांडीह बर्निंग घाट पर ले जाया जाएगा. पार्थिव शरीर का घोड़ाबांधा आवास पर 4 बजे तक पहुंचने की संभावना है. इस समय तक घोड़ाबांधा आवास पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो चुके हैं.
परिवार में शोक का माहौल
राम सोरेन के निधन से परिवार और उनके करीबी जनों में गहरा शोक है. इस दुखद घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।