उदित वाणी, रांची: ईडी के अधिकारियों ने एयरपोर्ट रोड स्थित कार्यालय में खान सचिव पूजा सिंघल से करीब नौ घंटे तक गहन पूछताछ की. सिंघल के अलावा ईडी ने उनके पति अभिषेक झा तथा सीए सुमन कुमार सिंह से भी लगातार तीसरे दिन पूछताछ की गई. वहीं बताया गया है कि सीए सुमन कुमार लगातार अपना बयान बदल रहा है. सुमन ने मंगलवार को ईडी के पूछताछ में बताया कि उनके आवास में बरामद रूपये उनके नहीं हैं. परन्तु रूपये किनके हैं, उन्होंने अबतक नहीं बताया. इधर ईडी का समन मिलने के बाद पूजा सिंघल मंगलवार को निर्धारित समय सुबह 11 बजे अपने पति अभिषेक झा के साथ ईडी कार्यालय पहुंची. उनसे खूंटी डीसी रहते मनरेगा घोटाले से संबंधित सवाल पूछे गए. ईडी द्वारा पूजा सिंघल से पूछा गया कि खूंटी डीसी रहते हुए योजनाओं पर पांच प्रतिशत कमीशन लेने की बातें आयी हैं. इसके बारे में उनका क्या कहना है. इसके अलावा ईडी द्वारा मुख्य रूप सेण्सीए सुमन कमार के घर से बरामद भारी भरकम राषि के संबंध में सवाल किया गया कि उक्त रूपये किनके है. उक्त राषि के बारे में उन्हें क्या जानकारी है. राषि के सोर्स क्या है. बर्ष 2015 से 2017 तक उन्होंने बहुत बड़ी राषि सीए के एकाउंट में ट्रांसफर क्यों किया. उसका परपस क्या था. पॉलिसी खरीदी गई और मैज्यूरिटी के पहले ही लगभग 84 लाख रूपये क्यों निकाले गए. इसके अलावा बताया गया है कि पूजा सिंघल से उनके सैलरी एकाऊंट से अधिक निकासी से लेकर पल्स हॉस्पिटल के निर्माण में उनकी भूमिका, अस्पताल निर्माण के लिए लोन के अलावा अतिरिक्त राषि अभिषेक ने कहां से जुटाया. शेल कंपनियों से उनका क्या लेना देना है, ईडी द्वारा इससे संबंधित तीखे सवाल किए गए. पूजा सिंघल और अभिषेक झा के बैंक स्टेटमेन्ट के बारे में भी पूछा गया. ज्ञात हों कि सुमन कुमार को रिमांड पर लेते समय ईडी द्वारा रिमांड आवेदन में मेंशन किया गया है कि पूजा सिंघल के अकाउंट में भारी मात्रा में नकद अमाउंट है. जो उनकी सैलेरी से ज्यादा है. बैंक डिपॉजिट समेत राषि हस्तांतरण से संबंधित सवाल पूजा सिंघल से पूछे गए. बताया गया कि पूछताछ में ईडी के क्रॉस सवाल पर पूजा सिंघल असहज भी हो गयीं थी. वहीं जानकारी के अनुसार ईडी ने पूजा सिंघल से कई राज उगलवा लिया है. यद्यपि इसको लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है. बताया गया कि पूछताछ के बीच पूजा सिंघल व अभिषेक झा के लिए घर से खाना आया और ईडी ने उन्हें एक घंटे का लंच ब्रेक भी दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।