उदित वाणी जमशेदपुर : साकची हांडी लाइन बसंत टाल्कीस के पास का पहला दुकान जहां आपको मिलेंगे कई मॉडल के मट्टी से बने घड़े. मिट्टी से बने घड़े की कीमत 80 से ₹150 के बीच होती है. दिलचस्प यह की आजकल के कुछ घड़ो में पानी निकालने के लिए नल लगा होता है. नल वाले ऐसे घड़ों की कीमत 250 से 350 रुपए तक होती है.
इस बार जमशेदपुर में आपको मट्टी से बना बोतल भी देखने को मिलेगा. दुकानदारों ने बताया कि बिना ढक्कन वाले घड़ो की किमत 120 रुपए है और 130 रुपये वाले घड़ों में ढक्कन लगा हुआ आता है. वहीं मिट्टी के बोतल की कीमत भी इतनी ही है। इस मट्टी से बने बोतलो के ढक्कन दो प्रकार के हैं. एक प्लास्टिक का आता है और दूसरा स्टील का बना हुआ आता है. कुछ दिनों के अंदर मिट्टी से बने ऐसे फैंसी बोतल बाजार में उपलब्ध मिलेंगे.
गर्मियों में पिएं मिट्टी के घड़े का पानी:
गर्मी के मौसम में फ्रिज का ठंडा पानी पीना आपके लिए कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न कर सकता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो इस दौरान मिट्टी के बर्तन अर्थात घड़े का इस्तेमाल करते हैं तो आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो मिट्टी में कई प्रकार के मिनरल्स पाए जाते हैं. जो हमारे शरीर में मौजूद विषैले तत्वों को बाहर निकालने का काम करते है. घड़े से पानी पीने से गैस एसिडिटी, गले की समस्या आदि से मुक्ति पायी जा सकती है.
शरीर, हड्डी दर्द से दिलाए राहत: # यदि शरीर में दर्द व सूजन जैसी समस्याएं रहती है तो हमें घड़े का पानी जरूर पीना चाहिए. यह अर्थराइटिस बीमारी में भी बेहद लाभकारी होती है. विशेषज्ञों की मानें तो मिट्टी में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण. इन रोगों से राहत दिलाने में कारगर है.
त्वचा की समस्या से दिलाए राहत: यदि फोड़े, फुंसी व मुहासे आदि से परेशान हैं तो मटकी का पानी पीना शुरू कर दें. इससे त्वचा में निखार तो आता ही है साथ ही साथ स्किन संबंधी अन्य समस्याओं से निजात मिलता है.
एनीमिया रोगियों के लिए जरूरी:
मिट्टी में आयरन की भरपूर मात्रा पाई जाती है. यही कारण है कि मटके का पानी पीने से एनीमिया जैसे रोग दूर हो सकते हैं.
गले के लिए लाभदायक:
दरअसल, फ्रिज का पानी पीने से गले का तापमान एकाएक गिर जाता है. यह गले की कोशिकाओं को हानि पहुंचाता ही है साथ ही साथ गले में सूजन, थ्रोट इंफेक्शन आदि का कारण भी बन सकता है.
झारखंड में बूस्टर डोज लेने वालों का टोटा, बढ़ सकता है खतरा – उदित वाणी
कैंटीन कर्मियों के वेतन में 2450 रूपए की बढ़ोतरी
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।