उदित वाणी, गिरिडीह : झामुमो के कब्जे वाली गिरिडीह की डुमरी सामान्य सीट पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के जयराम महतो ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने सिटिंग विधायक व राज्य की मंत्री बेबी देवी को पराजित किया है. जयराम पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े थे जबकि बेबी देवी अपने पति व तत्कालीन मंत्री जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर विधायक बनी थीं.
जानकारी के अनुसार जयराम महतो ने बेबी देवी को 10,945 वोटों से हराया. जयराम महतो को 94,496 तो वहीं, बेबी देवी को 83,551 वोट मिले. झारखंड की गिरिडीह जिले की डुमरी विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. 30 साल के जयराम महतो को ‘टाइगर’ के नाम से भी जाना जाता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।