उदित वाणी, रांची: झारखंड सरकार के उत्पाद, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद को बुधवार देर रात रांची के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मंत्री को सीने में अचानक दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें त्वरित रूप से चिकित्सकीय निगरानी में लाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने उनकी विस्तृत जांच की.
राज्य सरकार में साथी मंत्री भाई योगेन्द्र प्रसाद जी
की आज सुबह अचानक तबियत खराब हो गयी थी जिसके पश्चात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
साथी मंत्री जी के आवास पहुंचकर उनका कुशल क्षेम जाना।
मरांग बुरु योगेंद्र जी को शीघ्र स्वस्थ करें, यही कामना करता हूँ। pic.twitter.com/Bpw3vw5XWH— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 15, 2025
स्वास्थ्य मंत्री सहित कई नेता पहुंचे मिलने
मंत्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, खिजरी विधायक और कांग्रेस विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मंत्री योगेंद्र प्रसाद की तबीयत की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
“डायबिटीज़ पहले से, अब स्थिर हैं”
मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि योगेंद्र प्रसाद पहले से डायबिटिक मरीज़ हैं. अचानक सीने में दर्द के चलते उन्हें अस्पताल लाया गया था. जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है और फिलहाल उन्हें पूर्ण विश्राम की सलाह दी गई है.
छुट्टी के बाद आवास पर, चिकित्सकीय निगरानी जारी
डॉक्टरों की अनुमति के बाद मंत्री को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वे अब रांची स्थित अपने आवास पर हैं, जहां रिम्स के चिकित्सक उनकी निगरानी कर रहे हैं. डॉक्टरों ने नियमित दवाइयों के साथ आराम को प्राथमिकता देने की सलाह दी है.
मुख्यमंत्री ने की मुलाकात, जताई चिंता
गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद मंत्री के रांची स्थित स्मार्ट सिटी आवास पहुंचे. उन्होंने मंत्री से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से आवश्यक परामर्श भी लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।