उदित वाणी, झारखंड: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में 20 करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी राशि की हेराफेरी का मामला सामने आने के बाद सरकार के निर्देश पर रांची के सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. इस गंभीर वित्तीय गड़बड़ी की जांच अब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने औपचारिक रूप से शुरू कर दी है और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.
यह मामला तब सामने आया जब पेयजल परियोजनाओं और स्वच्छता योजनाओं से जुड़े वित्तीय दस्तावेजों की प्रारंभिक समीक्षा में अनियमितताएं पाई गईं. इसके बाद रांची के डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक ने एसीबी जांच की अनुशंसा की थी.
सूत्रों के अनुसार, जांच के दायरे में संबंधित विभाग के कई अधिकारी और ठेकेदार आ सकते हैं. एसीबी ने दस्तावेजों की जांच के साथ-साथ धन के प्रवाह और उपयोग की भी विस्तृत समीक्षा शुरू कर दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।