उदित वाणी, हजारीबाग: हजारीबाग के तत्कालीन एसडीओ, अशोक कुमार को रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें पत्नी की हत्या के आरोप में फरार चलने के बाद गिरफ्तार किया गया. पिछले एक माह से फरार आरोपी एसडीओ की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने वारंट जारी किया था. गिरफ्तारी के बाद, पुलिस आरोपी को हजारीबाग सीजेएम कोर्ट में पेश करेगी.
गिरफ्तारी का तरीका
हजारीबाग के लोहसिंहना थाना प्रभारी संदीप कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस ने अशोक कुमार के परिवारवालों पर लगातार दबाव बनाए रखा. उन्हें सूचना मिली कि आरोपी एसडीओ रिश्तेदार के घर छिपे हुए हैं. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी लगातार होटल बदल रहे थे. रविवार शाम करीब सात बजे पुलिस ने सदर एसडीओ को सड़क पर घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया.
मोबाइल से दूरी और लोकेशन की परेशानी
थाना प्रभारी ने बताया कि एसडीओ गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले एक महीने से मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे, ताकि पुलिस उनकी लोकेशन ट्रैक न कर सके. इस कारण पुलिस के लिए उनकी वास्तविक लोकेशन का पता लगाना मुश्किल हो गया था. वहीं, उनके दोस्त और परिजन जगन्नाथपुर क्षेत्र में उनकी मदद कर रहे थे.
हत्या के आरोप का विवरण
26 दिसंबर 2024 को सुबह, एसडीओ अशोक कुमार के सरकारी आवास में उनकी पत्नी, अनिता कुमारी गंभीर रूप से झुलस गई थीं. इलाज के बाद, उन्हें हजारीबाग के आरोग्यं अस्पताल और फिर बोकारो भेजा गया. हालत नाजुक होने के कारण उन्हें रांची रेफर किया गया, जहां 28 दिसंबर को देवकमल अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई.
जांच और आगे की प्रक्रिया
इस मामले में मृतका के भाई, राजकुमार गुप्ता ने लोहसिंहना थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया है, जो अब इस हत्याकांड की जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।