उदित वाणी, जमशेदपुर:
सरायकेला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई, जिसमें पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सदानंद महतो, सिविल सर्जन डॉ. अजय सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
प्राकृतिक आपदाओं पर समीक्षा और सहायता राशि स्वीकृति के निर्देश
अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार ने जिले में प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े कुल तीन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें सभी दस्तावेज संपूर्ण हैं. उपायुक्त ने इन मामलों पर बिंदुवार चर्चा करते हुए नियमानुसार अनुमोदित अनुग्रह राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए.
योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जन-जागरूकता के निर्देश
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने प्राकृतिक आपदाओं के पीड़ित परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने पर जोर दिया. उन्होंने पंचायत स्तर पर और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए. साथ ही, उपायुक्त ने कहा कि विद्यालयों और ग्रामीण क्षेत्रों में यह जानकारी दी जाए कि आपदा के समय क्या करें और क्या न करें. इस जागरूकता से आपदा प्रबंधन में बेहतर परिणाम मिलेंगे और लोगों को सही समय पर उचित मार्गदर्शन प्राप्त होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।