उदित वाणी, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता, प्रसिद्ध नेता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली लेकर गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, शिबू सोरेन को सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें विशेष विमान से दिल्ली भेजा गया है, जहां उनका स्वास्थ्य चेकअप किया जाएगा. फिलहाल, उनकी वापसी की तारीख तय नहीं है, और चेकअप प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही वे रांची लौटेंगे. डॉक्टर लगातार शिबू सोरेन की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
2023 में भी हुई थी स्वास्थ्य संबंधी समस्या
यह पहली बार नहीं है जब शिबू सोरेन की तबीयत में अचानक बदलाव आया हो. वर्ष 2023 में, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रात्रि भोज में शामिल होने के दौरान शिबू सोरेन की तबियत बिगड़ गई थी. उस समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ शिबू सोरेन को दिल्ली ले जाया गया था, और उन्हें तत्काल सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उस समय उन्हें गहन निगरानी में रखने की सलाह दी थी.
स्वास्थ्य की पूरी निगरानी
शिबू सोरेन के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है, और उनका उपचार सही दिशा में चल रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली में उनके साथ हैं, ताकि उनकी देखभाल सुनिश्चित की जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।