उदित वाणी, राँची: भारतीय सेना द्वारा आगामी 21 दिसंबर को राँची स्थित दीपाटोली मिलिट्री स्टेशन में पूर्व सैनिक रैली और मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा. यह विशेष कार्यक्रम भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधवाओं और उनके परिजनों के लिए आयोजित किया जा रहा है.
कार्यक्रम में शामिल होंगे महत्वपूर्ण आयोजन
इस रैली में मेडिकल शिविर, जमीन-राजस्व, बैंक, पेंशन से जुड़े मामले, सीएसडी, रोजगार मेला और अन्य कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी. इन आयोजनों के जरिए भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को विभिन्न सुविधाओं और जानकारियों का लाभ मिलेगा.
राज्यभर से भाग लेने की अपील
इस आयोजन में पूरे राज्य के भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों से भाग लेने की अपील की गई है. इन पहलुओं के साथ यह आयोजन उनकी समस्याओं का समाधान और समृद्धि की दिशा में एक कदम होगा.
शिविर में दी गई जानकारी
इस कार्यक्रम के संबंध में आज जिला सैन्य केंद्र, चाईबासा द्वारा एसिया भवन, आदित्यपुर में एक शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में रैली और कैंप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. रांची से आई टीम के कैप्टन पंकज कुमार और चाईबासा के कर्नल किशोर कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।