उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को विधानसभा में विशेष सूचना के माध्यम से जमशेदपुर के अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत डायलिसिस कराने में हो रही कठिनाइयों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया. राय ने बताया कि पहले एक बार में डायलिसिस कराने वाले मरीजों को 12 बार डायलिसिस कराने का रजिस्ट्रेशन मिल जाता था, लेकिन अब हर बार डायलिसिस से पहले मरीजों को डायलिसिस केंद्र में जाकर नया रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है.
रजिस्ट्रेशन में देरी और अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल
सरयू राय ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए मरीजों को 8 से 10 घंटे तक इंतजार करना पड़ता है. रजिस्ट्रेशन होने के बाद डायलिसिस प्रक्रिया में 3 से 4 घंटे का समय लग जाता है. इस कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन के दौरान मरीजों से पूरा भुगतान ले लिया जाता है, लेकिन रजिस्ट्रेशन के बाद वह राशि मरीजों को वापस नहीं की जाती. इससे मरीजों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ता है.
सरकार से मांग- राहत देने की अपील
विधायक सरयू राय ने राज्य सरकार से यह अपील की कि वह सुनिश्चित करे कि पहले की तरह एक बार में 12 डायलिसिस के लिए रजिस्ट्रेशन हो सके, ताकि मरीजों को राहत मिल सके और उन्हें बार-बार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से गुजरने की आवश्यकता न पड़े.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।