उदित वाणी, जमशेदपुर: सोना देवी विश्वविद्यालय के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र देवऋषि कश्यप का चयन आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) गणतंत्र दिवस शिविर (RDC) के लिए हुआ है. इस परेड में भाग लेकर वे झारखंड और विश्वविद्यालय दोनों का गौरव बढ़ाएंगे.
कैडेटों की भीड़ में चमका एक नाम
हाल ही में जमशेदपुर में आयोजित एनसीसी शिविर में 721 कैडेटों में से देवऋषि को सर्वश्रेष्ठ कैडेट के रूप में चुना गया. इसके अलावा उन्होंने नई दिल्ली में आयोजित होने वाले आरडीसी और थल सैनिक शिविर (TAC) में चयन हेतु आयोजित शिविर में सर्वश्रेष्ठ ड्रिल प्रदर्शन का पुरस्कार भी प्राप्त किया.
प्रतिस्पर्धा तीव्र, चयन कड़ा
यह शिविर अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक रहा. चयन प्रक्रिया में कैडेटों के ड्रिल कौशल, नेतृत्व क्षमता, शारीरिक दक्षता और संपूर्ण व्यक्तित्व जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया. इन सभी मानकों पर खरा उतरते हुए देवऋषि ने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण से यह सफलता अर्जित की.
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं
देवऋषि की इस उपलब्धि पर सोना देवी विश्वविद्यालय में हर्ष की लहर है. कुलसचिव डॉ. गुलाब सिंह आज़ाद ने उन्हें बधाई देते हुए आश्वस्त किया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा. यह सफलता विश्वविद्यालय के लिए भी गौरव और मान्यता का विषय है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।